Trending

रेप केस आरोपी जेल में बंद सांसद पति से पत्नी ने की मुलाकात साथ मे और कौन रहा मौजूद….

सीतापुर कारागार में निरुद्ध यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से शुक्रवार को पत्नी नील कमल राठौर ने पहली बार जेल में मुलाकात की, मुलाकात कर पत्नी ने पति का हाल जाना व स्वास्थ्य की जानकारी ली यह मुलाकात लगभग आधे घंटे से ज़्यादा चली जिसमे साथ मे भाई अनुपम राठौर और भतीजा शशांक राठौर भी साथ मे मौजूद रहे। जेल मैनुअल के हिसाब से यह मुलाकात हुई और तकरीबन आधे घंटे तक चली यह पारिवारिक मुलाकात। 30 जनवरी से सीतापुर जेल में निरुद्ध है यौन शोषण के आरोपी सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर।

सब कुछ झूठी अफवाह है ये कोर्ट ही न्याय करेगी :पत्नी नील कमल राठौर
सांसद पत्नी ने मीडिया से बात चीत में कहा कि ये सब अफवाह है और हमारे पति को फसाया जा रहा है कोर्ट पर पूरा भरोसा है कोर्ट न्याय करेगी, सांसद के स्वस्थ्य के सवाल पर बोली कि उनका स्वास्थ्य अब ठीक है। तो वहीं भतीजे ने बताया कि परिवार है परिवार ही रहेगा तीसरा कोई नहीं जनता के जो भी पत्र हो भेज देना हम साइन कर देंगे जनता का काम नही रुकना चाहिए, तो वहीं भाई अनुपम राठौर ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक है पब्लिक के लिए पूछ रहे थे, सांसद के भाई ने बताया कि कल भी साथ थे आज भी सब साथ है परिवार के लोग सब संगठित है।

जेल प्रशासन के अनुसार यह सप्ताह की तीसरी और आखिरी मुलाकात थी जेल नियमों के हिसाब से जेल में किसी भी कैदी से सप्ताह में तीन बार ही मुलाकात की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button