
- सागर गुप्ता बने ब्रांड एंबेसडर, ऊंची बोली लगा कर टीम मालिकों ने खिलाड़ियों पर जमाया कब्ज़ा
- युवा क्रिकेट प्रेमियों को इस टूर्नामेंट में मिल रहा सुनहरा अवसर
सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। यूपी-34 प्रीमियर लीग सीजन-1 का मेगा ऑक्शन शहर के एक गेस्ट हाउस में बड़े ही उत्साह और शानदार माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर सागर गुप्ता की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। इस मेगा ऑक्शन में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें 240 खिलाड़ियों की बोली लगी। खिलाड़ियों की बोली अलग-अलग मूल्य श्रेणियों में की गई। कई खिलाड़ियों की बोली निर्धारित लिमिट से बाहर गई, जबकि कुछ खिलाड़ियों पर समान बोली लगने पर पर्ची व ट्रॉस के माध्यम से निर्णय लिया गया।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट 9 नवंबर से शहर के प्रतिष्ठित ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसका फाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां ज़ोरों शोरों पर चल रही हैं।कार्यक्रम का संचालन टूर्नामेंट के पदाधिकारियों की देखरेख में हुआ। अध्यक्ष: सरताज खान, उपाध्यक्ष: पंकज शुक्ला (मस्सा), नितिन सिंह निशु, सचिव: इकबाल अहमद, कोषाध्यक्ष: मोनिश अहमद, मीडिया प्रभारी: शाहनवाज हुसैनशानू।
मेम्बर सदस्य: अनस अंसारी, नेहाल, अबुल हसन (मून), तनवीर अख्तर अंसारी, संजय यादव, अभिषेक तिवारी, सौरभ मिश्रा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और टीम प्रतिनिधियों ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं तथा क्रिकेट को जनपद स्तर पर बढ़ावा देने की इस पहल की सराहना की।


