SITAPUR : SUPREME COURT के फैसले से शिक्षक नाराज़, विरोध प्रदर्शन कर PM को सौपेंगे ज्ञापन

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आहत शिक्षक 11 सितम्बर को करेंगे विरोध प्रदर्शन

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने शिक्षक समुदाय में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अब नए और पुराने सभी शिक्षकों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करना अनिवार्य होगा। इस फैसले से 20–30 साल से सेवा दे रहे लाखों शिक्षक भी प्रभावित होंगे।

शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2010 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के लिए टीईटी पहले से जरूरी था, लेकिन 2010 से पहले नियुक्त हुए शिक्षकों को इससे छूट दी गई थी। बावजूद इसके, केंद्र सरकार ने 10 अगस्त 2017 को चुपचाप एक आदेश जारी कर दिया, जिसमें सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया। इस आदेश की जानकारी अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामने आई है।

मनीष रस्तोगी (जिलाध्यक्ष)

शिक्षक संगठनों का कहना है कि यह फैसला उनके भविष्य और परिवार की सुरक्षा पर खतरा बन गया है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों में 11 सितम्बर 2025 को दोपहर 2:30 बजे एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

आराध्य शुक्ला (जिला मंत्री)

सीतापुर में संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार रस्तोगी और जिला मंत्री आराध्य शुक्ल ने शिक्षकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में लालबाग पार्क में इकट्ठा हों और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपें। उनका कहना है कि जब तक यह आदेश वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

शिक्षकों ने साफ किया है कि यह मामला केवल नौकरी का नहीं बल्कि जीवन-मरण का सवाल बन गया है, और वे सरकार को अपना फैसला वापस लेने के लिए बाध्य करने तक संघर्ष करेंगे।

Related Articles

Back to top button