SITAPUR : बारिश से बेहाल शहर, जलजमाव से जूझते मोहल्ले, नगर पालिका की लापरवाही उजागर

  • नगर पालिका की लापरवाही का खामियाज़ा भुगत रहे मोहल्लावासी
  • घरों के आगे भरा पानी, ज़िम्मेदार बने अनजान
  • बढ़ते संक्रमण से डॉक्टरों के वहाँ बढ़ी भीड़

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। लगातार हो रही बारिश ने सीतापुर नगर क्षेत्र की बदहाल व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। नगर के अधिकांश मोहल्लों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों और गलियों में पानी भर गया है। नाले-नालियां चोक होने से स्थिति और बिगड़ गई है। नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा अब आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

चोक नालियां और जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
नगर के कई मोहल्लों—जैसे मिरदही टोला में पानी भरने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गलियों में जलभराव इतना है कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए फिसलन और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ले वासियों ने बताया यह जल जमाव पानी की निकासी न होने के कारण हुआ है।

नगर पालिका की खुली पोल, ज़िम्मेदार बने अनजान
शहर वासियों का कहना है कि यदि समय रहते नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की गई होती, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। लेकिन नगर पालिका के अधिकारी आम जनता की समस्याओं की ओर ध्यान देने के बजाय केवल वीआईपी कार्यों में ही रुचि ले रहे हैं।

स्थानीय निवासी नोमान कहते हैं, “हर साल यही हाल होता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। हम जैसे आम नागरिकों की कोई सुनवाई नहीं होती।” वहीं अन्य लोगों ने बताया कि “हमने कई बार शिकायत की, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। नगर पालिका सिर्फ कागज़ी कार्रवाई कर रही है।”

बारिश में बिगड़े हालात, बीमारी का खतरा
स्थानीय डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जलभराव के कारण डेंगू, मलेरिया और स्किन इंफेक्शन जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। अगर जल्द ही सफाई और जल निकासी पर ध्यान नहीं दिया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। क्योंकि उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। शहरवासी अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सामने ला रहे हैं और जिम्मेदारों से जवाब मांग रहे हैं।

सीतापुर नगर क्षेत्र इस समय भारी बारिश और नगर पालिका की लापरवाही के कारण दोहरी मार झेल रहा है। समय रहते जिम्मेदारों ने ध्यान दिया होता तो आज आम जनता को यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नगर पालिका आवश्यक कदम उठाएगी, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button