GHAZIPUR : मुख्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का लिया जायज़ा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की न हो असुविधा : CM योगी

(पंच पथ न्यूज़) गाज़ीपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों को और तेज किया जाए तथा बाढ़ पीड़ितों तक तुरन्त सहायता पहुंचायी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध करायी जाएं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मवेशियों के चारे, पानी एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एण्टी स्नेक वेनम तथा एण्टी रैबीज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button