जनपद के चर्चित हत्याकांड का खुलासा आज कर सकती है सीतापुर पुलिस

सीतापुर। जनपद में बीती 8 मार्च को हुए पत्रकार हत्याकांड का खुलासा आज सीतापुर पुलिस कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार राघवेंद्र की हत्या करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और आज सीतापुर पुलिस प्रेस वार्ता कर के विस्तृत जानकारी दे सकती है। आज दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है बताया जा रहा है कि पुलिस इसमें पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दे सकती है। घटना को हुए लगभग आज 32 दिन हो गए हैं। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता परिवार से मिले हैं और सभी ने आश्वासन का भरोसा दिया यहाँ तक कि मुख्यमंत्री ने खुद इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधयाक से ली थी और अभी कुछ दिन पूर्व पत्रकार के परिजन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि 8 मार्च को दोपहर के लगभग 3 बजे के करीब लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी, और इस पूरी घटना को हत्यारों द्वारा साजिशन एक साधारण एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई थी लेकिन सीतापुर पुलिस की सतर्कता के चलते हत्यारे इसमे नाकाम हो गए थे।
राघवेंद्र एक दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता थे और लगातार अपनी कलम से समाज मे कमियां उजागर करते रहते थे राघवेंद्र महोली के विकास नगर कॉलोनी के रहने वाले थे। परिवार वालों का कहना है कि दोपहर के समय राघवेंद्र के फोन पर घंटी बजी थी जिसके बाद ही वह घर से अपनी मोटरसाइकिल ले कर ज़िला मुख्यालय की तरफ निकल गए थे जिसके बाद हेमपुरवा क्रासिंग के निकट ओवर ब्रिज पर बदमाशों ने उनकी बाइक पर पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद वह गिर गए फिर बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button