JDU के वरिष्ठ मुस्लिम नेता ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा, जद(यू) ने वक़्फ़ संशोधन बिल पर BJP को दिया है समर्थन

रेहान अंसारी

बिहार के वरिष्ठ मुस्लिम नेता डॉ० मोहम्मद कासिम अंसारी ने JDU के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। कासिम अंसारी ने अपने पत्र में लिखा है कि हम जैसे लाखों करोड़ों भारतीय मुसलमानो का अटुट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेकुलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं। लेकिन अब यह यकीन टुट चुका है। वक्फ बिल संसोधन अधिनियम 2024 के तअलुक से जदयू के स्टैण्ड से हम जैसे लाखों करोड़ों समर्पित भारतीय मुसलमानों एवं कार्यकर्ताओं को गहरा अघात लगा है। हम लोग लोकसभा में श्री ललन सिंह ने जिस तेवर और अंदाज से अपना वकतव्य दिया और इस बिल का समर्थन किया उस से काफी मर्माहत हैं। वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरूद्ध है। हम किसी भी सुरत में इसे स्वीकार नही कर सकते। यह बिल संविधान की कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है। इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील व रूसवा किया जा रहा है। साथ ही साथ यह बिल पसमांदा विरोधी भी है। जिसका एहसास न आपको है और न आपकी पार्टी को है। मुझे अफसोस हो रहा है कि अपनी जिंदगी के कई वर्ष पार्टी को दिया। उन्होंने नीतीश कुमार को अपना त्याग पत्र भेजा और पार्टी के रुख की कड़ी आलोचना की है। बिहार में आने वाले चुनावों से पहले पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है।
आपको बता दें कि JDU NDA का हिस्सा है। और जद(यू) ने वक़्फ़ संशोधन बिल का समर्थन किया है जिससे पार्टी में दरार शुरू हो गई है। जद(यू) के पास अच्छा खासा मुस्लिम वोट बैंक है लेकिन जबसे JDU ने वक़्फ़ संशोधन बिल को समर्थन किया है तब से यह पार्टी से खिसकता दिखाई दे रहा है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी के इस निर्णय से काफी नाराज़ है। और पार्टी से किनारा कर रहे हैं। JDU के इस निर्णय से पार्टी और नीतीश कुमार को आने वाले चुनावों में काफी नुकसान हो सकता है।

JDU ने पहले मांगी थी आपत्‍त‍ि :
इससे पहले जेडीयू ने मुस्लिम संगठनों से आग्रह किया था कि वे वक्फ बिल के उन प्रावधानों की स्पष्ट जानकारी दें, जिनसे उन्हें आपत्ति है, ताकि पार्टी इन मुद्दों को संसदीय समिति या सरकार के समक्ष उठा सके. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कासिम अंसारी का पार्टी छोड़ना जेडीयू के लिए आगामी चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी


कौन है डॉ० मोहम्मद कासिम अंसारी :
JDU के नेता कासिम अंसारी ने वक्फ संसोधन विधेयक पर पार्टी के समर्थन के कारण इस्तीफा दिया है। इस्तीफे में उन्होंने खुद को पूर्वी चंपारण जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रवक्ता बताते हुए इस्तीफा पत्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को लिखा। कासिम अंसारी ढाका विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके है लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी।
हालांकि आपको बता दें कि एक विधयाक की भी इस्तीफा देने की खबर है लेकिन अंसारी का इस्तीफा इस लिए चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अध्यक्ष को पत्र लिखा है और सीधे कड़ी आलोचना की है।

Related Articles

Back to top button