रोहणी आयोग की रिपोर्ट लागू हो — सांसद राकेश राठौर

पूर्व जिला पंचायत सदस्य , बीडीसी सदस्यो और प्रधानो समेत सैकडों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता।

● लगातार बढ़ रहा कांग्रेस परिवार -जिलाध्यक्ष डॉ० ममता वर्मा

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। भाजपा आरक्षण विरोधी है, तेली समाज सहित अन्य दलितो, पिछड़ो का आरक्षण छीनने का काम 2019 से कर रही है , इसी लिए हमने भाजपा छोड़ी। यह बात कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने उनके आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। यहां तक की अति पिछड़ो के आरक्षण की ” रोहणी आयोग ” की रिपोर्ट जिसमे तेली समाज सहित अन्य पिछड़ी जातियो का हक छिपा है को लागू कराने के लिए मै लोकसभा में आवाज ऊठाऊंगा आप गांव गलियारो मे अपने आरक्षण की आवाज उठाओ।
यह बात आज मिश्रिख क्षेत्र से आये राठौर समाज के शिक्षक, रिटायर्ड कर्मचारी , प्रधान , बीडीसी सदस्य , पूर्व जिला पंचायत सदस्य , वर्तमान जिला पंचायत सदस्यो और सम्मानित नागरिको की एक बैठक मे व्यक्त किये , यह बैठक मिश्रिख क्षेत्र की संभावित कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता चौधरी के समर्थन में सासंद राकेश राठौर के आवास पर बुलाई गयी थी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इसमे पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश बर्मा महोली , बीडीसी सदस्य मुकेश अर्कवंशी, संजय बर्मा, सर्वेश शर्मा , वसीम खान , रेहान गाजी , प्रमोद यादव , प्रमोद अर्कवंशी, मीना गौतम , राजेश पाल सहित 28 बीडीसी सदस्य और प्रधान समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए।

सदस्यता ग्रहण करनें के दौरान मौजूद लोग एवं सभा को संबोधित करतीं जिलाध्यक्ष डॉ० ममता वर्मा

कांग्रेस में शामिल होने के इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा की माननीय सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व में सीतापुर मे दूसरे दलो को छोड़कर जो महत्वपूर्ण जन नेता कांग्रेस मे शामिल हो रहे है उससे साफ है की उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनायेगी ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा की मिश्रिख सहित पूरे जिले की राजनीति सांसद राकेश राठौर और कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ममता वर्मा के नेतृत्व मे नयी करवट ले रही है , यह सीतापुर और कांग्रेस के भविष्य के लिए शुभ संकेत है ।
इस अवसर पर डां बृजबिहारी ने कहा अति पिछड़ो के आरक्षण पर केंद्रित रोहणी आयोग की रिपोर्ट लागू करने की आवाज लोकसभा मे सांसद राकेश राठौर उठायेंगे और सीतापुर की सड़को पर जनता आवाज बुलंद करेगी।
इस अवसर पर किसान नेता शिव प्रकाश सिंह , राधेश्याम कनौजिया , आर पी वर्मा , अनुपमा द्विवेदी आदि
मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button