
- रेड क्रॉस व समाजसेवी ललित भट्ट द्वारा आयोजित हुआ हेल्थ कैंम्प
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। इंडियन रेड क्रॉस सीतापुर और समाजसेवी ललित भट्ट के संयुक्त प्रयास से रविवार को सीतापुर के उत्सव गेस्ट हाउस (निकट घूरामऊ बंगला, हेड पोस्ट ऑफिस रोड) में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में एलीट हॉस्पिटल लखनऊ से आए वरिष्ठ चिकित्सकों ने 320 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया और नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं।

इस शिविर में डॉ. प्रशांत कटियार (एम.डी., गेस्ट्रो विशेषज्ञ) और डॉ. निधि कटियार (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने सेवाएं दीं। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर इस आयोजन में भाग लिया और इसे बेहद उपयोगी बताया।
डॉ. प्रशांत कटियार ने ‘पंच पथ’ से बातचीत करते हुए बताया “आज के शिविर में बहुत बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे, जिनमें पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं, पेट दर्द, लीवर की परेशानी और एसिडिटी के केस प्रमुख थे। यह देखकर अच्छा लगा कि लोग अब जागरूक हो रहे हैं। मैं रेड क्रॉस और ललित भट्ट जी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने इतने अच्छे स्तर पर इसका आयोजन किया। अगर हर जिले में इस तरह की पहल हो तो जनस्वास्थ्य में सुधार ज़रूर आएगा।”
रेड क्रॉस सभापति संजीव मेहरोत्रा ने कहा,
“रेड क्रॉस का उद्देश्य सदैव असहाय और ज़रूरतमंदों की सेवा करना है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, और इसी सोच के तहत यह शिविर आयोजित किया गया।”


इस अवसर पर आयोजक समाजसेवी ललित भट्ट ने कहा,
“हर व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए। यह जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। मेरी कोशिश हमेशा रहती है कि ज़रूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं सहज रूप से मिलें। मैं पहले भी सैकड़ों ग्रामीणों को सीतापुर से लखनऊ ले जाकर इलाज करवा चुका हूँ और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।”
समाजसेवी ललित भट्ट ने यह भी कहा “मैं मानता हूँ कि इलाज के अभाव में कोई भी व्यक्ति पीड़ा में न रहे। इसी उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया है। मेरा प्रयास है कि हर व्यक्ति को समय पर इलाज और परामर्श मिले। रेड क्रॉस की टीम का मैं हृदय से आभारी हूँ कि वह मेरे इस प्रयास में हमेशा साथ देती है।”

शिविर में रेड क्रॉस सचिव ललित श्रीवास्तव, उपसभापति फरहत बेग, कोऑर्डिनेटर रियाज़ अहमद, सदस्य मुकुल गुप्ता, आफ़ताब अहमद, राहुल गुप्ता, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, शहाब अहमद ख़ान, हसनैन साजिद, मो. अब्बास, इमरान ख़ान, सौरभ कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और डॉक्टरों का धन्यवाद रेड क्रॉस सचिव ललित श्रीवास्तव चंचल द्वारा किया गया।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि ज़रूरतमंदों तक सेवा पहुँचाने की एक प्रेरणादायक मिसाल भी बना।