
लखनऊ (पंच पथ न्यूज़)। करण सिंह सभागार में नागरिक अधिकारों को समर्पित पाक्षिक अखबार ‘नागरिक’ द्वारा “अंधराष्ट्रवाद और मीडिया” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्रकारों, जन संगठनों और प्रगतिशील व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन रोहित ने किया। उन्होंने बताया कि यह सेमिनार पूर्व संपादक कॉमरेड नगेंद्र की स्मृति में आयोजित किया गया है। रोहित ने कहा कि आज पूंजीवादी संकट के दौर में दुनिया भर में अंधराष्ट्रवाद तेजी से फैल रहा है। भारत में यह प्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने का माध्यम बन गई है।
वक्ताओं ने कहा कि फासीवादी ताकतें सत्ता में मौजूद हैं जो बेरोजगारी, महंगाई और हिंसा जैसी असली समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए अंधराष्ट्रवाद का सहारा ले रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया अब जनता की आवाज बनने के बजाय पूंजीपतियों और सत्ता की चाटुकारिता में लिप्त है।
सेमिनार की अध्यक्षता कुलदीप नाथ शुक्ल, देवेन्द्र पाण्डेय, वंदना चौबे, डी.सी. मौर्य और रोहित ने संयुक्त रूप से की।
कार्यक्रम में गौरव सिंह, अजय आसुर, राधेश्याम, व्यास मुनि तिवारी, सरिता, परमानंद, रामजी सिंह, मोनिका, राम रतन, राम नरेश, मृदुलेश और बृजपाल समेत कई प्रतिभागियों ने विचार व्यक्त किए।
बरेली से आए प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच के लोगों ने क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, संस्कृतिकर्मी और पत्रकार मौजूद रहे।
