पूर्व पीएम डा0 मनमोहन सिंह की स्मृति मे कांग्रेस परिवार का कम्बल वितरण कार्यक्रम

एक सप्ताह से चल रहे कम्बल वितरण कार्यक्रम का समापन

पंच पथ (सीतापुर)- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की स्मृति में कांग्रेस द्वारा करीब एक सप्ताह से कम्बल वितरण कार्यक्रम जारी था कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने आज इस कार्यक्रम का समापन करते हुए पुलिस लाइन जंगली नाथ मंदिर में कम्बल विरतण किया।

 बतौर मुख्य अतिथि पधारे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी धीरज गुजर ने कहा विश्व के मानस पटल पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जाने माने अर्थशास्त्री जी जहाँ अपनी विद्वता के चलते विश्व की धरोहर के रूप में जाने गयेे वही प्रधानमंत्री के रूप में गरीब मजदूर किसान नवजवानों महिलाओं के लिए कल्याण कारी योजनाये बनाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाकर भारत को मजबूती प्रदान की उनकी आर्थिक नीति दूरदर्शिता के चलते भीषण आर्थिक मंदी में भारत मजबूती के साथ खडा़ रहा जिसका पूरा विश्व लोहा मानता है डा मनमोहन सिंह जी अपनी योग्यता दूरदर्शी सोच नीति का लोहा पूरा  विश्व मानता है उक्त उदगार व्यक्त किया, इस अवसर पर  प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शरद मिश्रा जी ने सिह साहब को नमन करते हुये कम्बल वितरण कार्य क्रम को सराहना करते हुये कहा इससे बडा़ कोई पुनीत काम  हो ही नही सकता सभी को ऐसे कामो मे बढ चढ कर सहभागिता करनी चाहिए उन्होंने कहा शहर अध्यक्ष सन्तोष भार्गव,रमेश निषाद, दीपा वैश्य,त्रिभवन सिंह,राकेश पाल पुष्पा भार्गव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, एम एल पाण्डेय, चोक्ष विभु अवस्थी,नरेन्द्र वर्मा,शिशिर बाजपेयी, सन्तराम बंसल, जिन्होंने इस अभियान में सहयोग किया बधाई के पात्र हैं।

उक्त अवसर पर प्रदेश संघटन प्रभारी अनिल यादव,प्रदेश महामंत्री सुभाष पाल आदर्श पटेल ब्रजेश सिह,प्रवक्ता सचिन रावत,जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, विनीत दीक्षित, कयूम अन्सारी, अनिल शुक्ला,रेहाना खातून,मीना मिश्रा,नीता श्रीवास्तव, हसीना खातून, राजेन्द्र गोंड़ सहित भारी संख्या में कांग्रेस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button