

कोर्ट में हाज़िर हो सांसद, नहीं मिली राहत
सीतापुर (पंच पथ संवाद) यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को नहीं मिल रही राहत, आपको बता दें कि आज बुधवार को लखनऊ हाइकोर्ट में सांसद मामले में सुनवाई हुई, यहाँ से भी सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई।
सीतापुर से कांग्रेस के सांसद को कुछ महुलत देते हुए हाई कोर्ट ने कहा है कि वह दो सप्ताह के भीतर कोर्ट में हाज़िर हो जाएं इस बीच पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी।
न्यायमूर्ति राजेश चौहान की बेंच ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की, कोर्ट में सांसद का पक्ष वकील अतुल अग्रवाल ने रखा तो वहीं पीड़ित की ओर से डॉ पूजा सिंह पक्ष रख रहीं थी इसके बाद अग्रिम ज़मानत याचिक खारिज कर दी गई।
अब ऐसी स्थिति में सांसद की और मुश्किलें बढ़ रहीं है क्योंकि सीतापुर कोर्ट, MP-MLA कोर्ट से पहले ही झटका लग चुका है। इस स्थिति में देखना होगा कि सांसद सुप्रीम कोर्ट जा सकते है कि नहीं।