

सीतापुर (पंच पथ संवाद) जनपद सीतापुर में नई सड़कों के निर्माण/मरम्मत/चौड़ीकरण-सुदृढीकरण एवं अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में एन०एच०ए०आई० लखनऊ, एन०एच०ए०आई० बरेली, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, निर्माण खण्ड-1, निर्माण खण्ड-4, लो०नि०वि०, सीतापुर, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो०नि०वि०, सीतापुर, अधिशासी अभियन्ता, जिला पंचायत, सीतापुर, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, सीतापुर, अधिशासी अभियन्ता, आर०ई०एस०, द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपद में ब्लैक स्पाट के 57 कार्यों के सापेक्ष 53 कार्यों की स्वीकृत प्राप्त है, जिन्हे निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया, जिससे मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके। 25 चौराहा सुधार कार्यों को व 8 जंक्शन सुधार कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, को निर्देशित किया गया। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, सीतापुर को 28 फरवरी से पूर्व छोटी मिश्रिख (पंच कोसीय) परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।