पूर्व सपा विधायक की फैक्ट्री से हुई लाखों की चोरी

चौकीदार पर शक, पूर्व विधायक ने चोरी के मामले में नहीं दी तहरीर

सीतापुर (पंच पथ संवाद) सपा के पूर्व विधायक और वर्तमान राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता की फैक्ट्री से लाखों की चोरी होना बताया जा रहा है मामले की जानकारी होते ही जाँच में पुलिस जुट गई। आपको बता दें कि शहर के चुंगी से नवीन चौक जाने वाले मार्ग पर स्थित OPG फाउंडेशन के नाम से स्थित मील में लाखों की चोरी हो गई यह मील अनूप गुप्ता की बताई जा रही है।
चौकानें वाली बात यह है कि शनिवार की रात ही RMP मैदान में अनूप गुप्ता की पुत्री की शादी थी बताया जा रहा है कि उसी रात चोरों ने माल पर हाथ साफ कर लाखों के वारे न्यारे कर दिए हालांकि मामले में पूर्व विधायक ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने चौकीदार को हिरासत में ले कर पूछ ताछ कर रही है।
पुलिस को जानकारी होते ही फौरन फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच गई और जांच पड़ताल में जुट गई और सीसीटीव समेत कई साक्ष्य जुटाएँ हैं। पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।

Related Articles

Back to top button