जंगल मे मिला बाघ का शव, जाँच में जुटी विभाग की टीम

मछरेहटा (सीतापुर) जिले में मछरेहटा थाना क्षेत्र के माधवपुर ग्राम पंचायत के माजरा छिछाहीं में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक बाघ को मृत्य हालात में देखा गया। छिछाहीं के जंगल मे मंगलवार शाम के करीब ग्रामीण जब जंगल मे लकड़ी काटने गए तो उसी समय देखा कि एक मृत्य हालत में बाघ पड़ा हुआ है जिसके बाद तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुँचने के बाद जांच पड़ताल की तो देखा बाघ के आस पास खून पड़ा हुआ है।
यह देखने के बाद बाघ की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इससे शिकार की आशंका भी जताई जा रही है मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ नीवन खंडेलवाल के निर्देश पर शव को पैक कर के विस्तृत जांच व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी असल वजह-
दो सदस्यीय पैनल बाघ के शव का पोस्टमार्टम करेगा जिसके बाद ही और विस्तृत जानकारी निकल कर सामने आ पाएगी कि ये प्रकृति मौत है या फिर किसी ने शिकार किया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी शिकारियों ने शिकार किया है तो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस और वन विभाग के बढ़ाया गश्त
पुलिस और वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दिया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिले के अन्य इलाकों में भी बाघ की गतिविधियां दिखाई दी है।

Related Articles

Back to top button