SITAPUR NEWS : कालाबाजारी पर बड़ा एक्शन, मंत्री ने अधिकारी को किया निलंबित, कई दुकानदारों के खिलाफ FIR के आदेश

  • कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही ने की थी छापेमारी, कई गड़बड़ियां आईं थीं सामने

(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सीतापुर जिले के जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तय मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों और प्रशासन की लापरवाही के चलते की गई है।


बता दें कि कल सोमवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही स्वयं सीतापुर के कई ब्लाकों में दल बल के साथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने दल-बल के साथ कई खाद विक्रय केंद्रों पर औचक छापेमारी एवं निरीक्षण किया था। इस दौरान कई दुकानों पर गड़बड़ियां उजागर हुईं, जिनमें यूरिया की बोरी तय मूल्य से अधिक दाम पर बेचना, स्टॉक रजिस्टर का सही तरीके से न भरना और किसानों को पर्ची न देना शामिल है। इस छापेमारी में ज़िला कृषि अधिकारी मंत्री के कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए थे।

निलंबित सीतापुर जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार

छापेमारी में सामने आई खामियों को गंभीरता से लेते हुए सरकार के मंत्री सूर्या प्रताप शाही ने आज मंगलवार को देर शाम सीतापुर जिला कृषि अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, निर्देश दिये गए की दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए। जिसमें ज़िले के कई दुकानदार शामिल हो सकते हैं।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को लोक भवन, लखनऊ में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीतापुर जनपद की प्रमुख कार्यवाहियां का उल्लेख करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि जैन इंटरप्राइजेज, सीतापुर स्टॉक में गड़बड़ी, गलत रजिस्टरिंग, रिटेलर्स को कम मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराना एवं टैगिंग पाई गई। प्रतिष्ठान को तत्काल सील कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। श्री बालाजी एग्रो ट्रेडर्स, जेल रोड, सीतापुररू स्टॉक का मिलान सही नहीं पाया गया, प्रतिष्ठान सील किया गया। आगे की जांच उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में की जाएगी। बालाजी ट्रेडर्स, सिधौलीः स्टॉक व बिक्री रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किए गए, रेट बोर्ड भी नहीं लगा था। कृषकों के बयान लिए जाएंगे। अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अन्य प्रतिष्ठानों-ए.एन.वी. एग्रो एण्ड कैमिकल्स, न्यू अय्यूब खाद भण्डार, न्यू अंसारी खाद भण्डार एवं तराई बीज भण्डार के प्रतिष्ठानों को प्रतिनिधि के मौके से भागने और अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण सील कर दिया गया।


प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी टीमों का गठन किया गया है, जो अब नियमित रूप से खाद दुकानों की जांच करेंगी।
कृषि मंत्री शाही ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा है, वहीं किसानों ने सरकार की सख्ती का स्वागत करते हुए इसे राहत भरी पहल बताया है।

Related Articles

Back to top button