
- सीतापुर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पदग्रहण एवं संकल्प समारोह का भव्य आयोजन
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत सीतापुर जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) का शपथ ग्रहण एवं संकल्प समारोह अत्यंत गरिमामयी माहौल में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद के 19 में से 18 ब्लॉक अध्यक्षों सहित 66 डीसीसी सदस्यों में से लगभग 58 लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। नगर अध्यक्ष तथा सभी फ्रंटल संगठन व विभागीय अध्यक्षों की भी मौजूदगी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत “वंदे मातरम्” से हुई एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का परंपरागत रूप से माल्यार्पण कर एवं पार्टी पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीतापुर के सांसद एवं तैलिक महासंघ उत्तर प्रदेश के संस्थापक राकेश राठौर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं संगठन के प्रति निष्ठा के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई।
राठौर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “भाजपा शासनकाल में समाज में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, संविधान को कमजोर किया जा रहा है और आम जनमानस को भ्रमित किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी गांधीवादी सिद्धांतों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ेगी।”
तो वहीं जिलाध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती की नई बुनियाद रखने की पहल है। हम 15 अगस्त तक बूथ स्तर तक संगठन का मजबूत ढांचा तैयार करेंगे और आगामी पंचायत चुनावों में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेई, प्रदेश प्रवक्ता सुधांशु बाजपेई, जिला कोऑर्डिनेटर कमल नयन, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, विनीत दीक्षित, रमेश निषाद सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों – संजीव नाथ गुप्ता (कोषाध्यक्ष), अनुपम राठौर, जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी, रमेश रावत, प्रदीप सिंह चौहान, कमला रावत, अंकित भार्गव, शिवप्रकाश सिंह, हसीना खातून, राहुल रस्तोगी, प्रवेश वर्मा, अनिल दीवान, सीताराम भार्गव, शकील सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव नाथ गुप्ता द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश के सभी जनपदों में इस प्रकार के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। एक ही मंच पर सभी जिला/शहर कमेटी पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर यह संदेश दिया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी एक संगठित, विचारवान और जमीनी स्तर तक मजबूत संगठन बनाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जवाब देगी।
प्रदेश नेतृत्व ने यह भी स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त तक बूथ स्तर तक समितियाँ गठित कर, जमीनी संगठन की मजबूती सुनिश्चित की जाएगी ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन प्रभावशाली हो।