SITAPUR : थाना प्रभारी के खिलाफ सपा का ज़ोरदार प्रदर्शन, MP, MLC समेत हज़ारों कार्यकर्ता रहे मौजूद, जम कर हुई नारेबाजी

  • थाना प्रभारी के खिलाफ सपाइयों का फूट गुस्सा

रेहान अंसारी (पंच पथ)
________________

सीतापुर। नैमिषारण्य में हुई सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के साथ अभद्रता मामले में सपाइयों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोप है कि मिश्रिख में उपचुनाव के दौरान पूर्व विधायक अनूप गुप्ता से थाना प्रभारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हॉट टॉक किया था। जिसको ले कर सपाई लगातार नाराज़गी जता रहे थे और थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की माँग कर रहे थे। उपचुनाव समाप्त होने के बाद सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से भी मिल कर शिकायत किया था।

पूर्व विधायक अनूप गुप्ता को समझाते सिटी मजिस्ट्रेट व एएसपी

शुक्रवार को पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जाँच की गई उसमें अभद्र शब्दों की बात सामने आई है जो कि असिवकार्य है। किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसी भाषा का प्रयोग बिल्कुल गलत है। थाना प्रभारी को कड़ी चेतावनी दी है। यह बात अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने एक बयान जारी करते हुए कहा।

शनिवार को सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर हज़ारों की तादात में इकट्ठा हो कर जम कर नारे बाजी की और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। धरना स्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी दल बल के साथ मौजूद रहे। और सपा कार्यकर्ताओं के नारेबाजी का सामना करते रहे। सांसद आनंद भदौरिया के नेतृत्व में जम कर प्रदर्शन हुए। सपाइयों ने कपड़े उतार कर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते सपाई

सपा सांसद आनंद भदौरिया का कहना है कि इस प्रकरण को ले कर एसपी व डीजीपी से मुलाकात कर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की थी। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है और आज हम लोग धरना प्रदर्शन करते हुए वविरोध दर्ज करा रहे हैं। 

एमपी आनंद भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी संभालने वाले लोग ही जब जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो आम जनता का क्या ही हाल होगा उनके प्रति पुलिस का क्या रवैय्या रहता होगा ? उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पुलिस और प्रशासन को आगे कर के विपक्ष के नेताओं को अपमानित करने का काम कर रही है। सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर थाना प्रभारी को बर्खास्त नहीं किया गया तो सपा का प्रदर्शन समय समय पर लगातार होता रहेगा।

प्रदर्शन खत्म होने के बाद बाहर निकलते पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, सांसद आनंद भदौरिया

काफी समय बाद पुलिस के मनाने के बाद सपा नेता ज्ञापन देने को तैयार हुए सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए तत्काल थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की माँग की। सपा नेताओं का कहना है कि अगर माँगे नहीं मानी गई तो हम लोग विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।

दल बल के साथ मौजूद पुलिस

Related Articles

Back to top button