
(पंच पथ न्यूज़) लहरपुर, सीतापुर। शारदा नदी की लगातार कटान से बेहाल ग्रामीणों का सब्र गुरुवार को टूट गया। वर्षों से मांग उठाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने तहसील लहरपुर क्षेत्र के बेहटा ब्लॉक में सड़क पर उतर कर कटान रोकने की मांग तेज कर दी। लोग “कटान रोको संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले धरने पर बैठ गए और प्रशासन व सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

करीब ढाई घंटे तक चले धरने से यातायात प्रभावित रहा। मौके पर क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। आखिरकार उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर मांग पत्र लिया और कटान रोकने के ठोस उपाय कराने का भरोसा दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त हुआ।

धरना समाप्त होने के बाद एसडीएम ने लखनिपुर गांव का दौरा किया। उन्होंने नदी के हालात का जायजा लिया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से शारदा नदी लगातार सीमावर्ती गांवों में कटान कर रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित मानपुर मल्हापुर ग्राम पंचायत का मजरा लखनिपुर है, जहां दर्जनों पेड़ और सैकड़ों बीघा खेती की जमीन नदी में समा चुकी है। अब नदी का सीधा खतरा गांव की बस्तियों पर मंडराने लगा है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कटान रोकने के ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।