दौड़ेंगे हम दुनिया देखेगी दम

33 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

सीतापुर (पंच पथ संवाद) रेडिको खेतान ली0 सीतापुर द्वारा “रेडिको रन” का भव्य आयोजन दिनांक 23.1.2025 को प्रातः 8:00 बजे से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सीतापुर में किया गया । रेडिको रन में जनपद के चुनिंदा विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित थी जिसमे , पहली – कक्षा 9 व 10 के बालक बालिकाओं के लिए 200 मीटर 400 मीटर की दौड़ तथा दूसरी- कक्षा 11 व 12 के बालक बालिकाओं के लिए 800 मीटर व 400 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया । इस इंटर स्कूल दौड़ प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। प्रथम पुरस्कार लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार टैबलेट तथा तृतीय पुरस्कार साइकिल है। सिर्फ चयनित विद्यालय के बच्चे ही इस प्रतियोगिता में भाग ले पाए जिसकी प्रक्रिया करीब १५ दिनों से चल रही थी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को हुडी वितरित की गई तथा खिलाड़ियों एवं अध्यापकों के लिए स्नेक्स एवं लंच आदि की भी व्यवस्था भी की गई थी ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का सारा श्रेय रेडियो खैतान की प्रेसिडेंट-सीएसआर – श्रीमती अनीता चौहान को जाता है जिन्होंने बड़ी लगन और निष्ठा से इसको कारगार करने में अपनी मेहनत और अनुभव लगाया और पूरी कोशिश की कि स्कूली बच्चे खुश और आनंदित रहें । प्रतियोगिता आयोजन में राज शर्मा एवं उनकी टीम ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय सहारा इस प्रतियोगिता का मीडिया स्पान्सर रहा ।

Related Articles

Back to top button