
सीतापुर(पंचपथ संवाद) यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की आज MP MLA कोर्ट में ज़मानत याचिका पर सुनवाई हुई, दोंनो पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखा दिनेश कुमार नागर की कोर्ट में सुनवाई हुई पीड़िता के वकील ने 3 दिन का समय मांगा ताकि ज़मानत याचिका पर बहस कर सकें, तो वहीं सांसद के वकीलों ने कड़ा विरोध जताया विरोध जताने पर न्यायालय ने 3 दिन की बजाए एक दिन का समय देते हुए कल की तारीख दी है।
रेप केस के आरोपी सांसद की ज़मानत याचिका पर अब अगली सुनवाई कल 5 फरवरी बुधवार को फिर से होगी। हालांकि कांग्रेस सांसद के वकीलों का कहना था की न्यायालय से चंद कदम पर कोतवाली है इस लिए यह सुनवाई लंच बाद भी की जा सकती है समय मांगने का कोई औचित्य नहीं बनता। परंतु पीड़िता के वकीलों की तरफ से कहा गया कि हमें तैयारी करने के लिए वक़्त चाहिए ताकि हम ज़मानत याचिका पर बहस कर सकें। इस पर कोर्ट ने उन्हें एक दिन का समय दिया है अब कल देखना होगा कि सुनवाई में क्या सामने आता है यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को ज़मानत मिल पाती है या नहीं ज़िले में यह चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है लोगों की निगाहें सुबह से टिकी हुई थीं लेकिन जनता को अब कल तक का और इंतेज़ार करना पड़ेगा।