
(सीतापुर) कांग्रेस सांसद राकेश राठौर यौन शोषण के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध चल रहे है जिसके चलते सीजेएम कोर्ट में सांसद की पेशी जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई सांसद का स्वास्थ्य जाना गया व बहस के बाद अगली तारीख 24 फरवरी दी गई।
आपको बता दें कि बीती 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद पर शहर कोतवाली में एक मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद 30 जनवरी को उनको गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया गया था तब से वह जेल में ही है। जेल अधीक्षक एस के सिंह के मुताबिक नए बंदियों की पेशी सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों के चलते अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होती रही है। इसी क्रम के चलते सांसद की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सीजेएम कोर्ट में हुई। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद सांसद के स्वास्थ्य आदि का भी हाल जाना गया, जिसके बाद न्यायालय ने अगली तारीख 24 फरवरी लगाई है। तो वहीं जाँच अधिकारी अनूप शुक्ला का कहना है कि घटना से जुड़े और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे है।
बेटे व भाई ने की मुलाकात-
सीतापुर जेल में बंद रेप केस के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से सोमवार को जेल में उनके बेटे रत्नम राठौर व भाई अनिल राठौर ने मुलाकात की, यह मुलाकात जेल मैनुअल के हिसाब से हुई करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात में सांसद के बेटे व भाई ने उनका हालचाल जाना व स्वास्थ्य की जानकारी ली।
ज़मानत की अर्ज़ी हुई खारिज-
आरोपी सांसद की अग्रिम जमानत याचिका सेशन कोर्ट व MP MAL कोर्ट से खारिज हो चुकी है जिसके बाद हाई कोर्ट का रुख करने की तैयारी में है सांसद पक्ष।
बेटे व भाई ने स्वास्थ्य की जानकारी ली-
जेल में बंद कांग्रेस सांसद के बेटे व भाई ने सांसद के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों ने दवा व आवश्यक वस्तुएं सौंपी सांसद से मुलाकात का सिलसिला जारी है जेल में बंद होने के बावजूद कानूनी प्रक्रिया के तहत परिजनों से मिलने व आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने की अनुमति है। इससे पहले भी बेटे व कांग्रेस जिला अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि ने मुलाकात की थी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम हुआ था रद्द-
आपको बता दें कि बीती 3 फरवरी को कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सांसद राकेश राठौर से मिलने जेल में आना था लेकिन 3 फरवरी को ही सुबह मीडिया को यह जानकी दी गई कि अपरिहार्य कारणों के चलते यह कार्यक्रम निरस्त किया जाता है जबकि 2 फरवरी को ही मीडिया को यह सूचना दी गई थी कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जेल में कांग्रेस सांसद से मुलाकात करेंगे लेकिन जब यह मुलाकात का कार्यक्रम निरस्त किया गया तो लोग अलग अलग कयास लगाने लगे कि आखिर किन कारणों वश यह कार्यक्रम निरस्त हुआ क्या आलाकमान ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर अपने सांसद से खुद को अलग रखना चाहता है ? हालाँकि आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अन्य कार्यक्रम तो हो रहें है लेकिन अभी तक सीतापुर जेल में बंद कांग्रेस सांसद से मिलने का कार्यक्रम जारी नहीं हो रहा है।