यूपी परवाज़ साहित्य समागम में शिक्षक व शायर खुशतर रहमान खां हुए सम्मानित

सीतापुर। बेसिक शिक्षा परिषद के आला अफ़सरान की निगरानी में कोविड काल में ऑन लाइन साहित्यिक गतिविधियाँ परवाज़ नाम से शुरू की गई थी। जिसमें उस समय प्रदेश भर के लगभग चार सौ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। इस अभियान में सुपर-30 के तहत सीतापुर से शिक्षक शायर खुश्तर रहमान खाँ ’’खुश्तर रहमानी’’ का चयन हुआ था। इसी कड़ी में परवाज़ साहित्य समागम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कवि शिक्षक सम्मान समारोह लखनऊ के कैफी आज़मी आडोटोरियम में आयोजित किया गया। जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अदील मन्सूी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर परवाज़ की शुरूआत कराने वाले आला अफसरान पूर्व अपर शिक्षा निदेशक श्रीमती ललिता प्रदीप, सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन, उप शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह, इंटेग्रल विश्वविद्यालय के प्रो0 चांलसर सय्यद नदीम अख्तर और वरिश्ठ साहित्यकार डा0 एहसलन खलील मौजूद रहे।
इस मौके पर सीतापुर में उर्दू साहित्य जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले परिषदीय शिक्षक खुश्तर रहमान खाँ ’’खुश्तर रहमानी’’ को काव्य रचनाओं के माध्यम से शिक्षा, साहित्य एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया है। जिससे जनपद के साहित्यकारों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि जनपद की सबसे बड़ी साहित्यिक संस्था बज्में उर्दू सीतापुर के कार्यक्रम संयोजक के रूप में अदबी कार्यक्रमों व अपनी अदबी काविशों के ज़रिये सीतापुर का नाम विश्व पटल पर उकेरने का काम खुश्तर रहमान खाँ ’’खुश्तर रहमानी’’ लगातार अन्जाम दे रहे है।
उल्लेखनीय है कि परवाज़ टीम की ओर से एक पत्रिका का भी प्रकाशन किया गया है जिसमें शायर खुश्तर रहमान खाँ ’’खुश्तर रहमानी’’ का जीवन परिचय, उपलब्धिो, काव्य रचनाओं को षामिल किया गया है। यह पुस्तक ऑन लाइन अमेजन और फिल्पकार्ट पर उपलब्ध है।
शिक्षक शायर खुश्तर रहमान खाँ ’’खुश्तर रहमानी’’ का लखनऊ में आला अफसरान के ज़ािये किया गया सम्मान जनपद के अन्य शिक्षकों के लिये अनुकरणीय होगा। ऐसी अपेक्षा जानी चाहिये।

Related Articles

Back to top button