नगर पालिका उपचुनाव की तारीखों का एलान, चुनावी सरगर्मी तेज

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका परिषदों में रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। यह उपचुनाव सीतापुर जनपद की नगर पालिका महमूदाबाद और नगर पालिका मिश्रिख में भी आयोजित किए जाएंगे। अधिसूचना जारी होते ही दोनों क्षेत्रों में चुनावी हलचल तेज हो गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार:

नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि: 19 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक (सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक)

नामांकन पत्रों की जांच: 28 जुलाई 2025

नाम वापसी की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2025

चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि: 31 जुलाई 2025

मतदान की तिथि: 11 अगस्त 2025 (सोमवार), सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

मतगणना: 13 अगस्त 2025 (बुधवार), सुबह 8:00 बजे से


राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर यह उपचुनाव अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में साफ किया गया है कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा। सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी निर्देश भेज दिए गए हैं।

नगर पालिका महमूदाबाद और मिश्रिख में उपचुनाव की घोषणा होते ही स्थानीय राजनीतिक दलों ने रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं। संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गए हैं और चुनावी समीकरणों पर मंथन जारी है।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button