
( पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। एलिया ब्लॉक के अंतर्गत अरीशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी सहादत नगर सीतापुर में, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन (APF) की टीम ने विजिट किया। जिसमें आशुतोष, आलोक व पूर्णिमा शामिल रहे। इसके साथ ही यह एक सोच फाउंडेशन (YES) की टीम से ज़ीशान व रचिता भी शामिल हुए। दोनों टीमों के साथियों ने अरीशा संस्था से जुड़े हुए प्रतिभागियों से बातचीत के ज़रिए संवैधानिक मूल्यों व सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हुई गतिविधियों को जानने की कोशिश की। टीम का सहयोग प्रतिभागियों के लिए सकारात्मक रहा।
विभिन्न समुदायों से आये हुए युवाओं ने टीम के साथ सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात की। आशुतोष के द्वारा यूथ को आगे बढ़ने के लिए कुछ सकारात्मक सुझाव दिए गए। रचिता ने अपनी बात से युवाओं में खासा उत्साह भर दिया। टीम का सहयोग बहुत सकारात्मक रहा जिसने युवाओं में नई ऊर्जा भर दी।
इस अवसर पर संस्था के वालंटियर सलमान ने संवैधानिक गीत पढ़कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था प्रमुख मुख्तार ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं संस्था से जुड़े हुए प्रतिभागियों का परिचय एक नए अंदाज में कराया। इसके अलावा संस्था के फैसिलिटेटर शकील ने प्रतिभागियों को नई गतिविधियों से जोड़े रखा। वालंटियर प्रीति यादव ने सोशल एक्शन प्रोजेक्ट के तहत ड्राप आउट व अनामांकित बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया पर प्रकाश डाला एवं अपने द्वारा किये गए कार्यों को प्रस्तुत किया। जिसकी सराहना टीम के सदस्यों के द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य शाह आलम, शहर बानो अनुज कुमार सिंह, पूजा गुप्ता , कामिल, इस्लामुद्दीन आदि उपस्थित रहे।