
- सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस चैम्पियनशिप में डीपीएस कल्याणपुर और सेठ एम. आर. जयपुरिया गोयल कैम्पस का दबदबा।
शैलेन्द्र यादव, वरिष्ठ संवाददाता
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों के अंतर्गत U-14 बालक वर्ग के फाइनल में सेठ एम आर जयपुरिया गोयल कैंपस ने जी डी गोयंका शहीद पथ को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। U-17 बालक वर्ग में सेंट माइकल स्कूल ने जी डी गोयंका को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। U-17 बालिका वर्ग में डीपीएस एल्डिको लखनऊ ने खेलगांव स्कूल प्रयागराज को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। U-19 बालिका वर्ग में एकतरफा मुकाबले में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर 14 ने खेल गांव प्रयागराज को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इन फाइनल टेनिस मुकाबलों ने टेनिस प्रेमियों को रोमांचित किया। यह जानकारी दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर के सिंह ने दी।