SITAPUR : डीएम ने गौशाला का किया निरीक्षण, गौवंशो को खिलाया गुड़ व केला…

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा विकास खंड-हरगाँव के मल्लापुर गौशाला पर योग योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण एवं गौवंश की पूजा-अर्चना की गई, जिलाधिकारी द्वारा 02 गौवंशों को रोली लगाकर माल्यार्पण, पूजन कर गुड़ एवं केला खिलाया गया। इस गौशाला में कुल 279 गौवंश संरक्षित हैं। जिलाधिकारी द्वारा भूसा भण्डारण एवं बुआई किए गए हरे चारे को भी देखा। भूसा भण्डारण कक्ष में टीन शेड लगवाये जाने के निर्देश भी संबधित अधिकारी को प्रदान कियेे। उन्होंने कहा कि गौवंश हमारी सांस्कृतिक एवं आस्था का प्रतीक है, इनके संरक्षण एवं संवर्धन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान गौवंश हेतु पानी की नांद, भूसा की नांद, शेड, दाना एवं चोकर स्थिति के साथ गौशाला में कहीं जल भराव/कीचड़ न हो, सभी का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं पशुओं को पीने के लिए प्रतिदिन पानी बदलकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराते हुए एक अतिरिक्त पानी की नांद, भूसा नांद को और बेहतर तरीके से बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया। मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित भ्रमण कर गौवंशों के चिकित्सकीय परीक्षण कर तत्काल इलाज हेतु भी निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही गौशालाओं में लगे हुये सी0सी0टी0वी0 के बार में जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि गौशालाओं को निरीक्षण करते रहें तथा जो भी पशु बीमार हैं, उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। सभी पशुओं की समय से टैगिंग कराये जाने हेतु भी निर्देश संबंधित को प्रदान किये। जिलाधिकारी ने रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को प्रदान किये। पशुओं की देखरेख करने वाले केयर टेकर के मानदेय के बारे में भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी हरगांव विवेक त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button