LUCKNOW : युवाओं के भविष्य को शिक्षा और रोजगार से संवारने पर मुख्यमंत्री संग चर्चा

(पंच पथ न्यूज़) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एस आर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने मुलाकात कर युवाओं के भविष्य और उनके सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की। इस दौरान शिक्षा और रोजगार के माध्यम से युवाओं को कैसे बेहतर अवसर दिए जा सकते हैं, इस पर जोर दिया गया।

चौहान ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमने राज्य के भविष्य को शिक्षा और रोजगार के जरिए संवारने और छात्रों को उद्योग के अनुरूप पेशेवर बनाने पर चर्चा की। मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन और दृष्टिकोण वास्तव में हम सबके लिए प्रेरणादायक है, जो युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

CM को मूर्ति भेंट करते पीयूष सिंह चौहान एवं सुष्मिता सिंह चौहान

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि राज्य सरकार शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत कौशल विकास, करियर की तैयारी और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button