SITAPUR : यूपी में कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत, भाजपा पर कांग्रेसियों ने लगाई आरोपों की झड़ी

  • अजय राय ने लगाया वोट चोरी के आरोप
  • बाबा साहब के अधिकारों को भाजपा रही छीन : अविनाश पांडे
  • राकेश राठौर ने बताया झटक नेता
झंडा लहराता कांग्रेसी

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। कांग्रेस ने प्रदेशस्तरीय “वोटर अधिकार यात्रा” का बिगुल फूंक दिया है। रविवार 7 सितंबर को सीतापुर के बिसवां में कांग्रेस ने आयोजन किया जिसमें जन सैलाब उमड़ पड़ा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, लोकसभा सांसद राकेश राठौर तथा जिलाध्यक्ष ममता वर्मा समेत पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। रैली का मकसद मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा कांग्रेस का चुनावी संदेश घर-घर तक पहुँचाना बताया गया।

ज़ोरदार प्रवेश और स्वागत-समारोह
रैली का स्वागत और आयोजन बड़े स्तर पर किया गया — कई स्थानों पर स्थानीय नेताओं ने मंच पर पहुंचकर अतिथियों का अभिनंदन किया। सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भव्य स्वागत दिखाई दिया जिससे रैली के शुरुआत में ही  जोश देखने को मिला। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी बड़े पैमाने पर उमंग दिखायी।

अजय राय का बयान — “वोट चोरी से बनी सरकारें”
रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र व राज्य की शासन-प्रणाली पर तंज कसते हुए कहा कि कई जगहों पर वोटरों का अधिकार छीना जा रहा है और सरकारें “वोट चोरी” के दम पर बन रही हैं। उन्होंने वाराणसी की जीत का उदाहरण देते हुए उसे ‘बेईमानी’ से मिली जीत बताने का आरोप लगाया और जनता को सजग रहने के लिए प्रेरित किया। अजय राय ने जनता से यह भी अपील की कि वे लोकतांत्रिक अधिकार के लिये आवाज़ उठायें और जीरो टॉलरेंस के साथ वोट के महत्व को समझें।

यूपी कांग्रेस के प्रभारी व महासचिव अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सम्मानित करते कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र वर्मा व अन्य

सत्ता से नकलीकरण हटाना जरुरी : अविनाश पांडे
प्रदेश प्रभारी/महासचिव अविनाश पांडे ने रैली में कहा कि सत्ता बचाने के लिए अफवाह, गाली-गलौज और टिकट-गिक खूंटियां लगाई जा रही हैं। कांग्रेस जनता के साथ मिलकर “वोट चोरों” को सत्ता से हटाने का अभियान चलाएगी। पांडे ने कार्यकर्ताओं से संयमित होकर व्यापक जनसमर्थन जुटाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा बाबा साहब के अधिकारों को जनता से छीनने का काम कर रही है। (रैली के दौरान उन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सम्मानित भी किया।)

राकेश राठौर का संदेश — स्थानीय मुद्दों पर कांग्रेस का ध्यान
सीतापुर से सांसद राकेश राठौर ने मंच से स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक भाषण नहीं, बल्कि लोगों की रोज़मर्रा की परेशानियों — रोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा — को सुलझाना है। राठौर ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आएँ। (राठौर ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और कई स्थानों पर कार्यकर्ता-मंडल का नेतृत्व किया।)

जिलाध्यक्ष ममता वर्मा — grassroots स्तर पर कार्यवाही की बात
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता वर्मा ने स्थानीय युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने और मतदान के समय सुरक्षा तथा सुगम पहुँच सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पार्टी लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए घर-घर काम करेगी और बूथ-स्तरीय संगठन मजबूत किया जाएगा।

रैली में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसे नारे लगे — यह नारे कांग्रेस के इस अभियान की पहचान बने। आयोजकों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला कार्यक्रम बताया और कहा कि आगे ऐसे कार्यक्रम राज्य के अन्य जिलों में भी जारी रहेंगे।

कांग्रेस का यह अभियान राहुल गांधी की बिहार-यात्रा से जुड़े हुए व्यापक ‘वोटर अधिकार’ आंदोलन का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी का मानना है कि सार्वजनिक मंचों पर मतदान-प्रक्रिया और चुनावी पारदर्शिता पर चर्चा बढ़ाकर वे आदर्श मतदाताओं की संख्या में इजाफा कर सकते हैं। विरोधी दलों द्वारा इस प्रकार के आरोपों का खंडन या चुनौती दी जा सकती है। ऐसे में स्थानीय मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर इस रैली का कवरेज बढ़ा हुआ दिखा।

Related Articles

Back to top button