Sitapur अतिक्रमण पर सहमति की मुहर, इतने मीटर की सीमा तय प्रशासन व व्यापारियों के बीच बैठक कर बनी बात

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़) शहर को अतिक्रमण मुक्त और आवागमन को सुचारु बनाने को लेकर प्रशासन और व्यापारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में आपसी सहमति से कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया, जिससे बिना किसी बड़े नुकसान के व्यवस्था सुधारने का रास्ता खुला। उपजिलाधिकारी धामिनी एम. दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में व्यापार मंडलों के पदाधिकारी और प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी के साथ बैठक करते व्यापारी

लंबी चर्चा के बाद यह तय हुआ कि सड़कों के दोनों ओर 5 मीटर की सीमा निर्धारित कर चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और शहर साफ-सुथरा व सुंदर दिखाई देगा। तय सीमा के भीतर पहले निशान लगाए जाएंगे, ताकि व्यापारी और आम लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटा सकें और किसी पर जबरन कार्रवाई की नौबत न आए।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि केवल निजी अतिक्रमण ही नहीं, बल्कि सरकारी अवरोध—जैसे विद्युत खंभे और अन्य ढांचागत बाधाएं—भी हटाई जाएंगी। यह कार्य विद्युत विभाग और नगर पालिका के समन्वय से किया जाएगा, ताकि सड़कें पूरी तरह खुल सकें और आवागमन में बाधा न रहे।

इसके साथ ही शहर की अन्य समस्याओं पर भी विचार हुआ, जिनमें पुरानी सब्जी मंडी में खुले में पेशाब की समस्या और कैप्टन मनोज चौक पांडे से वैदेही वाटिका तक रंबल स्ट्रिप (गति अवरोधक) बनाने का प्रस्ताव शामिल रहा। व्यापारियों ने प्रशासन के रुख का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना गया है और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की दिशा में सकारात्मक सहमति बनी है।

चर्चा के उपरांत व्यापारिक संगठनों ने जिला प्रशासन और एसडीएम का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि निर्धारित सीमा का पालन करते हुए सहयोग किया जाएगा, ताकि सीतापुर में यातायात व्यवस्था और शहर की छवि दोनों बेहतर हो सकें।

Related Articles

Back to top button