मनरेगा से गांधी का नाम हटाने के विरोध में सांसद राकेश राठौर का उपवास सत्याग्रह 22 को

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़) केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के निर्णय के विरोध में जिले में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व माननीय सांसद श्री राकेश राठौर करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात अम्बेडकर पार्क में एक दिवसीय उपवास सत्याग्रह आयोजित होगा। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार के निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की जाएगी।

आयोजकों ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम मनरेगा से केवल एक शब्द नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग के अधिकार, सम्मान और स्वावलंबन का प्रतीक है। इस नाम को हटाना जनभावनाओं के विपरीत है।

सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक विरोध में सहभागिता निभाएं।

Related Articles

Back to top button