भाजपा का लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी

यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी न होने के कारण प्रदर्शन जारी

सीतापुर (पंचपथ संवाद) यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। MP-MLA कोर्ट से याचिका खारिज होने बाद लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। बीते दिनों कांग्रेस पुत्र समेत अन्य करीबियों पर भी एफ आई आर दर्ज हुई है।
तो उधर बीजेपी भी लगातार चौथे दिन विधानसभा वार सांसद की गिरफ्तारी न होने के कारण भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में कल लहरपुर विधानसभा और आज महमूदाबाद विधानसभा का प्रदर्शन में भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हो रहे है। और गिरफ्तार न होने से नाराज़गी व्यक्त कर रहे है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का नारा लड़की हूँ लड़ सकती हूँ महज़ एक चुनावी नारा रह गया है। कांग्रेस नेताओं का इस गंभीर मुद्दे पर चुप रहना उनके दोहरे रवैय्ये को दर्शाता है। इसी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ने मांग उठाई है कि सांसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
जिले भर से भाजपा द्वारा महिलाओं को अटल चौक (लालबाग चौराहा) पर एकत्रित किया गया जहाँ सांसद के पुतले को जूतों की माला पहना कर पुतले को जलाया गया यह विरोध प्रदर्शन सांसद की गिरफ्तारी न होने के कारण लगातार 4 दिन से जारी है। कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी न होने के कारण बीजेपी लगातार हल्ला बोले हुए है तो उधर पुलिस भी गिरफ्तारी के काफी प्रयास कर रही है देर शाम सीतापुर पुलिस ने एक बार फिर सांसद के घर पर नोटिस तामील कराई और सांसद जी को हाज़िर हो कर अपना पक्ष रखने का मौका दिया। लगातार सांसद के कार्यालय/प्रतिनिधि को दूसरी पर नोटिस तामील कराते हुए 27 जनवरी को सुबह 11 बजे कोतवाली में हाज़िर होने को कहा है।
सांसद की लोकेशन ट्रेस करने में खाकी का सर्विलांस सिस्टम फेल हो रहा है ? यौन शोषण का मुकदमा लिखे तकरीबन 7 दिन हो गए हैलेकिन पुलिस अभी तक खाली हाँथ है। आरोपी सांसद की ढुढईया मची हुई है लेकिन सांसद का कोई अता पता नहीं लग रहा है।
दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओँ ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है कांग्रेस नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।
हालांकि लगातार सांसद को ट्रेस करने के प्रयास जारी है।

Related Articles

Back to top button