
सीतापुर (पंचपथ संवाद) यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुलाकात करेंगे, जेल में बंद सांसद से मुलाकात करने के लिए सीतापुर जेल में मुलाकात करने अजय राय आ रहे है और उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी भी मौजूद रहेंगें।
जेल प्रशासन ने मुलाकात के चलते तैयारियां तेज़ कर दी है। आपको बता दें कि बीते 17 जनवरी को कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का मामला शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन अभी तक इस मामले में सभी बड़े नेता ने चुप्पी साध रक्खी थी लेकिन 2 हफ्ते बीत जाने के बाद अब लड़ाई आर पार की दिखाई दे रही है क्योंकि अब जेल में बन्द कांग्रेस सांसद से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय खुद मुलाकात करने आ रहे है अजय राय ने सांसद से मिलने का संदेश भेजा है। आपको बता दें कि अभी तक दुष्कर्म के आरोपी सांसद से किसी बड़े नेता ने मुलाकात नहीं कि है। सोमवार को 12 बजे अजय राय जेल में सांसद से मुलाकात करेंगे।