
सीतापुर: एक वायरल वीडियो में सीतापुर के लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे 30 पर कुछ युवक लग्ज़री कारों से स्टंट करते दिखाई दे रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यातायात पुलिस निरीक्षक फरीद अहमद के संज्ञान में आने के बाद गाड़ियों का 15-15 हज़ार रुपए का तीन कारों का चालान करते हुए कुल 45 हज़ार रुपए का जुर्माना यातायात पुलिस ने लगाया गया है। यह वीडियो नेशनल हाइवे 30 के सीतापुर रामकोट थाना क्षेत्र के काशीराम और मधुबन विहार पुलिस चौकियों के नज़दीक होना बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह खतरनाक स्टंट बाजी जिससे युवक अपनी जान जोखिम में डाल कर चलती कार में खिड़कियों से बाहर व कार के शीशों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र में हुई इस खतरनाक स्टंट बाजी से सड़क सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरह की स्टंट बाजी से युवाओं की जान को खतरा हो सकता है और हाइवे पर चलने वाले अन्य वाहनों को भी खतरा है। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच पड़ताल कर यातायात प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद ने फौरन संज्ञान लेते हुए कारों पर 45 हज़ार का जुर्माना लगाया।