बहन की शादी, भाई ने लगाया फाँसी, दो सप्ताह बाद आनी थी बारात, खुशियाँ मातम में बदली

सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना सीतापुर के मोहल्ला शेख सरायं में कुछ दिन बाद शादी की शहनाई बजनी थी लेकिन उससे पहले ही ये खुशियाँ मातम में बदल गई।
घर मे मातम उस वक़्त छागया जब एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

परिजनों के मुताबिक, युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रह रहा था और घर मे भी चुपचाप रहता था लेकिन युवक की परेशानी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है परिवार वालों का कहना है कि वो कुछ दिनों से गुमसुम सा रहने लगा था और ज़्यादा तर अकेले ही रहता था और तनाव में दिखाई देता था। शनिवार को सभी परिवारजन अपने अपने काम मे व्यस्त थे तभी उसने अपने कमरे में जा कर फाँसी के फंदे से झूल कर अपना जीवन समाप्त कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हांलकि पोस्टमार्टम के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।

आपको बता दें कि युवक की पहचान अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुक कादिर के रूप में हुई है अब्दुल कादिर का कहना है कि दो सप्ताह के बाद बेटी की शादी है और उससे पहले ही यह घटना हो गई। इस घटना ने सभी को झंझोड़ कर रख दिया है। घर मे बजने वाली शहनाई मातम में बदल गई।
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है पड़ोसियों का कहना है कि अब्दुल रहीम शांत मिजाज़ का कायदे का लड़का था सबसे मिलता जुलता था युवक के आत्महत्या करने से आसपास के लोग हैरान है कि अब्दुल रहीम ऐसा कैसे कर सकता है ? इस खबर से मोहल्ले वालों में भी काफी मायूसी है। पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है जाँच के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button