उच्च प्राथमिक विद्यालय देना की मुहिम में जुड़ रहे हैं लोग

अँगूठा से क़लम तक अभियान में शामिल नागरिकों को किया गया सम्मानित

सीतापुर (पंच पथ संवाद) बेसिक शिक्षा विभाग के ज़रिये चलाए जा रहे साक्षरता अभियान के तहत ग्राम पंचायत देना के मजरा तकिया में पन्द्रह साल से ज़्यादा उम्र के निरक्षरों को साक्षर बनाने का अभियान तेज़ गति से चल निकला है।
तकिया में 12 महिलाओं समेत कुल 19 निरक्षर, साक्षर होने के अभियान में शामिल हैं। जिनमें से पाँच लोगों ने अपना नाम लिखना सीख भी लिया है। इस बात की जानकारी स्वयं सेवी केन्द्र संचालक अख्तर अली ने उच्च प्राथमिक विद्यालय देना के प्रधानाध्यापक खुश्तर रहमान खाँ को दी है।
उधर दूसरी तरफ़ देना गाँव में निरक्षर नागरिकांे को साक्षर बनाने का बीड़ा नवनीत कुमार ने उठाया है। उन्होनें आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनके द्वारा 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षरों का चिन्हांकन कर उन्हें साक्षर बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। याद रहे कि नवनीत कुमार और अख्तर अली दोनों ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के पुरातन छात्र हैं। इस बात से खुश होकर यूपीएस देना के प्रधानाध्यापक खुश्तर रहमान खाँ ने आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर निक्षरों को साक्षर बनाने की मुहिम चला रहे स्वयं सेवी अख्तर अली और नवनीत कुमार को गणतन्त्र दिवस समारोह में नागरिक सम्मान देकर कर उन्हें पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया, साथ ही निरक्षर से साक्षर की श्रेणी में शामिल हुए लोगों को भी पुरस्कुत कर उनका उत्साहवधर्सन किया गया। प्रधानाध्यापक ने इस मुहिम को समाज के उत्थान और आत्मनिर्भर बनाने के लिये मील का पत्थर बताते हुए दिशा में हर सम्भव मदद करते रहनेे का आश्वासन भी दिया है।
ज्ञातव्य है कि गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर निरक्षर से साक्षर बन अपने हस्ताक्षर करना सीख गए लोगों में मोहम्मद नईम, सुश्री खुशबू, मोसिना, सायरून, परवीन के नाम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button