
सीतापुर कांग्रेस सांसद प्रकरण में आया नया मोड़ पत्नी नीलकमल राठौर ने प्रेसवार्ता कर रखा अपना पक्ष
सीतापुर (पंच पथ संवाद) सीतापुर कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर पर शिकंजा कस्ता जा रहा है दुष्कर्म के आरोपी ने सोमवार को जिला जज कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिसे जिला जज ने सुनवाई से इनकार कर दिया और मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया।
याचिका पर सुनवाई 22 जनवरी यानी मंगलवार को होगी, तो उधर दुष्कर्म मामले में MP-MLA कोर्ट ने कार्यवाही का ब्यौरा माँग लिया है। तो वहीं पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मज़बूती के साथ कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत कर रही है साक्ष्य में सांसद-पीड़िता की कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस प्रस्तुत कर रही है। सांसद की तरफ से कोर्ट में अरविंद मसलदान, दिनेश त्रिपाठी, दीपक पांडेय ने पक्ष रखा, तो उधर सरकार की तरफ से शासकीय अधिवक्ता प्रशांत शुक्ल और सहायक शासकीय अधिवक्ता गौरव मिश्र ने पीड़िता का पक्ष रखा।
कोतवाली में शिकायती पत्र पत्र दे कर महिला ने सांसद राकेश राठौर पर आरोप लगाया है कि शादी का झाँसा दे कर व राजनीति में करियर बनाने का झाँसा देते रहे और पिछले 4 वर्षों से शारीरिक शोषण करते रहे। रविवार को महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या ने भी पीड़िता से मुलाकात कर पीड़िता का हाल जाना और रविवार को ही पुलिस पीड़िता को ले कर सांसद के घर गई और छानबीन की और पुलिस सीसीटीव फुटेज भी खंगाल रही है।
इसी को ले कर आज करीब 4 दिन बाद सांसद की पत्नी नीलकमल राठौर सामने आईं और आवास पर एक प्रेसवार्ता बुलाई जिसमे सांसद की पत्नी ने कहा कि सभी आरोप निराधार है और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। ये समय हमारे लिए दुःखद घटना है हमारे पति पर लगाए सभी आरोप निराधार, मुझे अपने पति सांसद जी पर पूरा भरोसा है।