दंगा नियंत्रण करने के इंतेज़ाम दुरुस्त, पुलिस लाइन पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्र

पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण का पूर्वभ्यास
सीतापुर। रिजर्व पुलिस लाइन्स, सीतापुर परेड ग्राउंड में आयोजित दंगा नियंत्रण अभ्यास/मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र महोदय द्वारा मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया गया। सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीन रंजन सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, थानों से आया पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस किया टीम दंगाई बनी, जबकि दूसरी टीम ने दंगाइयों पर काबू पाने का अभ्यास किया। प्रतिसार निरीक्षक एवम् उनकी टीम द्वारा बल्वाईयो एवम् दंगाइयों पर निंयत्रण हेतु मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पायलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन का अभ्यास कराते हुए इनका फायरिंग प्रशिक्षण भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये। जिस हेतु सदैव मानसिक एवम् शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवम् दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे व आगामी त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये।

जेल का निरीक्षण कर बाहर निकलते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

जेल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण-
 डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी चक्रेश मिश्रा शुक्रवार को जिला कारागार पहुंचे। यहां अधिकारियों ने पहले बैरकों की तलाशी ली। बाद में जेल में बंद कैदियों की गिनती कराकर उनकी तलाशी ली। लेकिन उनके पास से मोबाइल या अन्य कोई वस्तु नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण कर वहां भर्ती मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी हासिल की और चिकित्सकों से दवाओं इत्यादि की जानकारी ली। पाकशाला में कैदियों के लिए तैयार हो रहे भोजन की जांचकर उसकी गुणवत्ता देखी। डीएम ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन समेत जेल के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button