
सीतापुर में गुरुवार को बिजली विभाग ने एक बड़ी छापे मारी की जिसमे पुराने मीटरों का ज़खीरा बरामद हुआ यह छापेमारी शहर के घंटा घर स्थित एक दर्जी की दुकान में की गई जिसमें करीब 41 मीटर व अन्य संबंधित सामग्री बरामद हुई है। विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था पोलारिस के ठेकेदारों पर मुक़दमा दर्ज करने के साथ समिति गठित कर जाँच करने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि बिजली विभाग के उपभोगताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहें है स्मार्ट मीटर लगाने का काम पोलारिस कम्पनी कर रही है और पोलारिस कम्पनी ने ये कार्य करने के लिए 8 ठेकेदारों को दे रखा है। जिसका नगर क्षेत्र में वीरू पक्ष इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी काम कर रही है। नगर क्षेत्र में पोलारिस कम्पनी द्वारा करीब 16 हज़ार मीटर उतारे गए हैं जिसमे से 12 हज़ार ही मीटर बिजली विभाग में जमा किये गए है। 4 हज़ार मीटर ऐसे है कि जो अभी तक जमा नहीं किये गए है। ऐसे में पोलारिस कम्पनी पर कई सवाल खड़े होते नज़र आ रहे है। विभागीय सूत्रों की माने तो यहाँ तक कहा जाता है कि पोलारिस कम्पनी ब्लैक लिस्टेड है इसके बावजूद पोलारिस कम्पनी काम कर रही है। हालांकि पंचपथ इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
इस छापेमारी में अधीक्षण अभियंता रामशब्द अधिशासी अभियंता यादवेंद्र यादव एसडीओ रवि गौतम ने मिल कर घंटा घर स्थित दर्जी की दुकान पर पहुंच कर छापेमारी की गई।