SITAPUR : अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, नगदी, सोने-चांदी जेवरात व हथियार बरामद, कई जिलों में कर चुके थे चोरी….

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जनपद में थाना रामकोट और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। सीतापुर पुलिस ने 5 अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी चोरी नकबजनी, जैसी घटनाओं में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ लाखों रुपए के आभूषण व 27,700 रुपए के साथ चोरी का सामान बरामद करने में भी सफलता हाँथ लगी है।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों में ओमकार निषाद, संजय लोनिया, हारुन, धीरज रैदास और धीरज गुप्ता शामिल हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल, तीन देसी तमंचे, पाँच कारतूस, सोने चांदी के जेवरात, नगदी और चोरी में इस्तेमाल किये गए औजारों को भी बरामद किया है।

बरामद किये गए कुल समान का विवरण-
चोरी से सम्बन्धित कुल नकदी 27,700/- रुपये, एक अदद मांगबेदी पीली धातु, एक जोड़ी बाली पीली धातु, एक अदद माला मय लॉकेट पीली धातु, 03 अदद अंगूठी पीली धातु, 03 अदद नाक की कील पीली धातु , 01 जोड़ी कुण्डल पीली धातु, 07 जोड़ी पायल सफेद धातु, 04 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु , 20 अदद सिक्के सफेद धातु,01 अदद कमरपेटी सफेद धातु तथा चोरी हेतु प्रयुक्त एक अदद लोहे का सब्बल, एक अदद प्लास,एक अदद पेचकस, 03 अदद देसी नाजायज तमंचा 315 बोर मय 05 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, व 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुए है।

गिरफ्तार किये गए अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि बिसवां के ग्राम टिकरा, इन्सानिका कॉलोनी,थाना सिधौली, नरोत्तम नगर सिधौली, मानपुर के ग्राम बन्नीराय, थाना सिधौली के ग्राम खरवलिया, रामकोट के इमिलिया नहर कोठी गांव में चोरी करने की बात को कबूला है।

सीओ सिटी विनायक भोंसले ने बताया है कि पुलिस जांच में सामने आया है यह गैंग आस पास के कई अन्य जनपदों में भी सक्रिय था जिसमें खीरी, बाराबंकी, लखनऊ और बहराइच शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें मुख्य आरोपी ओमकार निषाद है जो कि हिस्ट्रीशीटर है जिस पर हत्या के प्रयास अवैध शास्त्र रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं।

और इसके साथ ही अन्य आरोपियों का भी लंबा इतिहास है अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं इन सभी पर नई धाराओं को जोड़ते हुए अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने दावा किया है इस गैंग को पकड़ने के बाद चोरी जैसी गंभीर घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

पुलिस टीम थाना रामकोट से उ0नि0 आशीष तिवारी, उ0नि0 राजेश राय, उ0नि0 शिवबहादुर सिंह, मु0आ0 राजेन्द्र गंगवार, मु0आ0 राजू सरोज, मु0आ0 विक्रम सिंह, मु0आ0 रामप्रताप,आ0 शिवम यादव, आ0चा0 सनी, आ0 मनोज कुमार। तो वहीं एसओजी टीम से निरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह, उ0नि0 अरविन्द शुक्ला, हे0का0 शराफत अली, हे0का0 रोहित तोमर, हे0का0 गुरपाल, का0 भूपेन्द्र राणा, का0 अंकुर बालियान, का0 अभिषेक तोमर, हे0का0 विनय सिंह, हे0का0 सोहनपाल, हे0का0 राहुल कुमार, का0 प्रशान्त शेखर सिंह, का0 दानवीर चढ्ढा, का0 अमित मांगट, का0 सैंकी यादव, का0 चन्द्र प्रकाश वर्मा, म0का0 डॉली रानी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button