
- गुलाब के फूलों से हुआ ताजियादारों का स्वागत, शांतिपूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम
औरंगाबाद, सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। मोहर्रम के अवसर पर औरंगाबाद में पारंपरिक ताजिया जुलूस श्रद्धा, सद्भाव और भाईचारे के माहौल में निकाला गया। दसवें मोहर्रम को ऐतिहासिक ताजिया जुलूस ग्राम प्रतापपुर के नईम बेग, जुनेद बेग, निशात बेग, जावेद खान, सलमान बेग सहित अन्य ताजियादारों की अगुवाई में औरंगाबाद पहुंचा। जुलूस का जगह-जगह गुलाब के फूलों से स्वागत कर अकीदत के फूल पेश किए गए।
जुलूस निर्धारित पारंपरिक मार्गों से होकर गुजरा, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु ‘या हुसैन’ की सदाओं के साथ ताजियों के दर्शन करते नजर आए। ढोल-नगाड़ों की गूंज, मेले का पारंपरिक आयोजन और जगह-जगह लगे लंगर ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
जुलूस शांतिपूर्वक कर्बला पहुंचा, जहां ताजियों को नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की सुंदर मिसाल भी देखने को मिली। कार्यक्रम में ग्राम प्रतापपुर के साथियों के साथ कल्लू सिंह, गुड्डू सिंह, बृजेश सिंह, अमरीश, मोहित मिश्रा सहित कई सम्मानित नागरिक भी मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ यह आयोजन क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बन गया।