
सीतापुर। यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद के घर रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने परिजनों से मुलाकात की व परिजनों का हालचाल जाना। कारागार में बंद कांग्रेस सांसद से न सही परिजनों से ही मुलाकात की सांसद के आवास पर परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय सच बोलने वाले लोगों को या तो जेल या मौत दे दी जाती है कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण है पत्रकार की सरेराह हत्या होना और कांग्रेस सांसद का इस समय जेल में होना। अध्यक्ष का यह भी कहना है कि राहुल गांधी भी सांसद से मिलने आ सकते है। हालांकि अभी तक इस मामले मे कांग्रेस के किसी बड़े नेता की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले महोली पहुँच मारे गए पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के घर पहुंचे थे वहाँ परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया था।

आपको बता दें कि यौन शोषण के आरोपों में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर 30 जनवरी से सीतापुर कारागार में बंद है। उन पर शहर कोतवाली में एक महिला ने 17 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराते हुए कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद कांग्रेस सांसद को उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तब से कांग्रेस सांसद कारागार में बंद है सांसद पक्ष ज़मानत के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
बीती 2 फरवरी को कांग्रेस की तरफ से जारी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम में बताया गया था कि 3 फरवरी को अध्यक्ष अजय राय जेल में बंद कांग्रेस सांसद से मुलाकात करेंगे लेकिन 3 फरवरी को ही उनका यह कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के चलते निरस्त कर दिया गया था हकांकि राजनैतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि राजनीतिक कारणों के चलते यह कार्यक्रम रद्द हुआ है। आपको बता दें कि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष के अन्य कार्यक्रम तो रहे लेकिन अभी तक जेल में बंद कांग्रेस सांसद से मुलाकात नहीं कि है।

कांग्रेस सांसद के आवास पर इस मुलाकात में सांसद की पत्नी उनका बेटा भाई सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य परिजन और जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी, संतोष भार्गव, विनीत दीक्षित समेत अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।