

सीतापुर (पंचपथ संवाद) 38 वें राष्ट्रीय खेल जो कि इस वर्ष उत्तराखंड में आयोजित किए जा रहे है। जिसमे उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर का गौरव बढ़ाते हुए राज शर्मा को उत्तर प्रदेश रोइंग टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा के द्वाराजिला रोइंग एसोसिएशन सीतापुर के अध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी ने राज शर्मा को बधाई दी और कहा है कि यह जनपद सीतापुर के लिए गौरव का विषय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने विभाग का नाम राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने के लिए राज शर्मा को शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर जनपद के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई संदेश और शुभकामनाएं प्रेषित की।