
सीतापुर। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परिणाम जारी कर दिया है। जिसमे हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 89 हज़ार छात्र छात्राएँ शामिल थी। आज जारी हुए परिणामों में सीतापुर ने टॉप 3 में जगह बनाई है। हाई स्कूल मे सीतापुर के अर्पित वर्मा ने 97.50% के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर जनपद का कद ऊँचा किया है। अर्पित वर्मा बाबू राम सावित्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र है उन्हें 600 में 585 अंक प्राप्त हुए है। अर्पित बिलौली बाजार ब्लॉक पहला के रहने वाले हैं। विद्यालय में खुशी का माहौल है लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दे रहे हैं अर्पित आगे चल कर इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं।
इसी के साथ महमूदाबाद के हाईस्कूल में सरदार कान्वेंट की आंचल वर्मा 97.03 अंक के साथ चौथे स्थान पर सीता इंटर कालेज की आयुषी यादव 97% के साथ छठे स्थान पर सीता इंटर कालेज की गुंजन सिंह 96.83 अंक के साथ सातवें स्थान पर सेठ राम गुलाम इंटर कालेज की श्रुति मिश्रा 96.83 अंक के साथ सातवें स्थान पर सरदार सिंह कान्वेंट कालेज की सिद्धि सिंह 96.83 अंक के साथ सातवें स्थान पर।
तो वही अगर इंटरमीडिएट की बात करें तो सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मृदुल शुक्ल 95% के साथ दसवां स्थान हासिल किया युगरत्ना वर्मा भी 95% प्रतिशत के साथ दसवां स्थान हासिल किया युगरत्ना भी सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।
सीतापुर में 146 केंद्रों पर आयोजित हुई कि यूपी बोर्ड की परीक्षा जिसमें 47623 छात्र छात्राएँ पंजीकृत थे इसमे से 2918 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।