आज़ादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी गांवों को नहीं मिल पा रही बिजली…

सीतापुर (पंचपथ संवाद) सिधौली विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर गुरुवार को सिधौली विधयाक मनीष रावत पावर कॉर्पोरेशन के मध्यांचल प्रबंधक निदेशक (MD) भवानी सिंह से मिल कर बिजली सम्बन्धी समस्याओं को अवगत कराया।
सिधौली विधायक मनीष रावत का कहना है कि आज़ादी के 77 वर्ष बीत गए लेकिन आज भी क्षेत्र के कई गांवों में विधुतीकरण नहीं हुआ है। फरवरी में बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो रही है ऐसे में छात्रों को पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मध्यांचल प्रबंधक निदेशक का कहना है कि जहाँ विधुतीकरण नहीं हुआ है उन गांवों को सौभाग्य थ्री योजना में शामिल किया जाएगा और जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में निवास करने वाली जनता को आगामी गर्मी में लोवोल्टेज, विधुत कटौती, जर्जर तार, जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिये भी विधायक मनीष रावत ने एमडी के साथ पत्राचार किया है।

Related Articles

Back to top button