
(पंच पथ न्यूज़) लखनऊ/प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनपद प्रतापगढ़ के लोगों को 570 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें से 263 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और लगभग 306 करोड़ रुपये की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ का आंवला अब “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)” योजना के तहत देश-दुनिया में पहचान बना चुका है। जिले में श्री सोनेलाल पटेल के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे और अयोध्या-प्रयागराज हाईवे प्रतापगढ़ के विकास को नई दिशा देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, युवा स्वरोजगार योजना, बाल सेवा योजना आदि के लाभ भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इस मौके पर लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभियां, चेक, ट्रैक्टर, लैपटॉप और ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यूपी माफियाओं और दंगों से मुक्त होकर विकास के रास्ते पर है। बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई 60,200 पुलिस भर्ती में 12,000 से अधिक बेटियां सफल हुई हैं।
प्रतापगढ़ में बेल्हा देवी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले की नगर पालिका को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा – “उत्तर प्रदेश तभी विकसित होगा जब प्रतापगढ़ जैसे जिले आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
इससे पहले मुख्यमंत्री ने माँ बेल्हा देवी धाम में दर्शन-पूजन कर घाट सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।