
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब बंद कार में एक युवक खून से लतपथ मिला परिजनों को घटना की जानकारी होते ही तुरंत मौके पर पहुंचे, पुलिस भी जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुँची युवक को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार से रिवाल्वर बरामद कर ली और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी आलोक श्रीवास्त ने मंगलवार दोपहर को कार में खुद को बंद कर कनपटी से सटा कर खुद को गोली से उड़ा दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है आलोक श्रीवास्त गैर जनपद में तैनात थे और पिछले कुछ सालो से नौकरी को ले कर अवसाद में थे, आलोक की पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी आबकारी सहायक आयुक्त के पद पर गैर जनपद में तैनात हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी व आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है और जाँच पड़ताल कर रही है। बाकी की जाँच जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आत्महत्या के पीछे की असल वजह साफ हो सकेगी।