अंतिम संस्कार के लिए जाते समय शारदा नहर में पलटी नाव, एक दर्जन से अधिक लोग थे सवार

सीतापुर। अंतिम संस्कार के लिए जाते समय शारदा नहर में नाव पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग नहर में डूब गए। व दो लोगों की मौत हो गई, एक 13 वर्षीय किशोरी की हालत गंभीर है। घटना शनिवार सुबह तकरीबन 11 बजे की है जब तंबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनेश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति का शव ले कर जा रहे परिजन व स्थानीय लोग नाव पर सवार हो कर नहर पार कर रहे थे उस समय संतुलन बिगड़ने के कारण नाव नहर में पलट गई जिससे परिजन व स्थानीय लोग नहर में डूब गए।

स्थानीय लोगों को सूचना मिलते ही तत्काल गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया जिसके बाद गोताखोरों की मदद से कई लोगों को नहर से बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई गई, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है व अन्य राहत बचाव कार्य जारी है।

अस्पताल परिसर में रोते बिलखते परिजन


बच्चे की जान बचाई, खुद की नहीं बचा सके थे दिनेश-
शुक्रवार को रातनगंज के दिनेश गुप्ता उस समय हादसे का शिकार हो गए थे जब वह एक डूबते हुए बच्चे को बचाने लगे उन्होंने डूबते हुए बच्चे को तो बचा लिया परंतु खुद की जान नही बचा पाए।
शुक्रवार को दिनेश गुप्ता अपने कुछ दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए थे तभी वहां उन्होंने एक डूबते बच्चे को देखा था जिसे बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान गवां दी, और उन्ही का शव ले कर आज परिजन जा रहे थे तभी नाव शनिवार को उसी नहर में पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए व दो लोगों की और मौत हो गई।

अस्पताल में घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते व डॉक्टरों को निर्देश देते उपजिलाधिकारी बिसवां

उपजिलाधिकारी बिसवां ने बताया-

तहसील बिसवा क्षेत्रान्तर्गत तंबौर के रतनगंज स्थित सारदा नदी में एक नाव के पलट जाने से अभी तक नाव में सवार-16 लोगो को चिन्हित कर लिया गया है।जिसमे से 12 लोगो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में इलाज चल रहा है, 3 लोगो की मृत्यु हो गई है, एक बच्चा जो लापता था वह अपने घर पहुच गया है।स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद है। बचाव व राहत कार्य अनवरत जारी है।

Related Articles

Back to top button