
(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। जिले में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर अहम बदलाव किए गए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आदेश जारी करते हुए बिसवां और महोली तहसीलों में नए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किए हैं। शिखा शुक्ला को बिसवां तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि देवेंद्र नाथ मिश्र को महोली का नया एसडीएम बनाया गया है।
यह फेरबदल उन अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद किया गया है जो गैर जनपद चले गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को रिलीव कर नई तैनाती के आदेश दिए।
इसके अलावा अवनीश कुमार प्रथम को बिसवां का न्यायिक एसडीएम नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस बदलाव से क्षेत्रीय कार्यों में और अधिक गति तथा पारदर्शिता लाने की कोशिश की गई है।
इन बदलावों के बाद आम जनता को भी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों में जल्द समाधान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिम्मेदारी के साथ कार्यभार ग्रहण करें और आम जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।