अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा महासचिव नियुक्त हुए नदीम

सीतापुर। (पंच पथ न्यूज़) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं अल्पसंख्यक सभा के विधानसभा अध्यक्ष अंसार हुसैन अहमद के निर्देशन में पार्टी कार्यकर्ता नदीम खान को सीतापुर विधानसभा से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा महासचिव मनोनीत किया गया है।

नदीम खान ने अपने मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, मैं अपने विन्रम भावों को शब्दों में तो नहीं लिख सकता, लेकिन मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका मैं पूरे अंत:करण और निष्ठा से निर्वहन करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हम सभी कार्यकर्ताओं की जन्मभूमि और कर्मभूमि है।
“श्रद्धेय नेताजी (स्व. मुलायम सिंह यादव) के बताए कर्मशील रास्ते पर हम सभी कार्यकर्ता आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। हम इस सिद्धांत पर चलने के लिए वचनबद्ध हैं।”

अपने संघर्षों व कठिन परिस्थितियों के दौरान साथ देने वाले सभी साथियों के प्रति नदीम खान ने आभार प्रकट किया और पार्टी नेतृत्व का विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।

इस मनोनयन से पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि नदीम खान के नेतृत्व में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा को नए आयाम मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button